Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर ने दिया कर्फ्यू के आदेश, मुरैना में दो कोरोना संक्रमित

image

Apr 3, 2020

मध्यप्रदेश के मुरैना में कोरोना संक्रमण के दो मरीज मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने नगर निगम सीमा में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं।आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला दण्डाधिकारी प्रियंका दास ने पुलिस प्रशासन को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती दास ने कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं में कुछ मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंपों तथा गैस एजेंसियों को गैस सिलेंडर प्रदाय को मुक्त रखा है।

जिला दण्डाधिकारी ने आदेश में कहा है कि सभी बैंक आवश्यक कार्य के लिए दस बजे से दोपहर दो बजे तक पूर्व की तरह खुले रहेंगे। आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि कल मुरैना के एक वार्ड में पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ एवं जीवन की सुरक्षा से उत्पन्न खतरे के परिपेक्ष्य में जन सामान्य के स्वास्थ्य हित में कल देर रात ग्यारह बजे के बाद से जिला दण्डाधिकारी ने मुरैना के नगर निगम सीमा में कर्फ्यू का आदेश जारी किया है।