Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में उतरा गुर्जर समाज

image

Dec 18, 2019

दीपिका अग्रवाल : कांग्रेस शासित प्रदेशों में नागरिकता संशोधन बिल लागू नहीं करने की बात राज्य सरकारों द्वारा कही जा रही है, वहीं केंद्र सरकार की ओर से गृहमंत्री अमित शाह पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने की बात स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश की कमर्शियल सिटी इंदौर में नागरिकता संशोधन बिल लागू करवाने के लिए गुर्जर समाज आगे आया है। समाज द्वारा प्रदेश में नागरिकता संशोधन बिल लागू करने की मांग की जा रही है। समाज के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के जरिये कहा कि यदि मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन बिल लागू नहीं किया गया तो गुर्जर समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा।

उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां अपने वोट बैंक के लिए देश की जनता को गुमराह कर रही है और देश की सरकारी संपत्तियों को नष्ट करने के लिए लोगों को उकसा रही है, ऐसे में अब लोगों को नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में आगे आना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि यदि राज्य सरकार इस बिल का विरोध करती है तो आने वाले चुनाव में ऐसे दलों का बहिष्कार समाज की ओर से किया जाएगा।