Loading...
अभी-अभी:

म.प्र. ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

image

Jan 30, 2018

इंदौर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सहज हर घर बिजली योजना सौभाग्य का मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अब तक दो लाख तीन हजार से ज्यादा परिवारों के यहां सौभाग्य योजना में मात्र चार माह में ही कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए है। जानकारी के मुताबिक इस योजना का म.प्र. में सबसे बेहतर क्रियान्वयन हुआ है। बिजली कंपनी के तीन अधीक्षण यंत्रियों को महामहिम राज्यपाल से तीन पुरस्कार भी दिलाए हैं। म.प्र. पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक आकाश त्रिपाठी ने बताया कि अक्टूबर से सौभाग्य का क्रियान्वयन प्रारंभ हुआ था। पहले माह से हमने टीमें बनाकर एवं जिला प्रभारी इंजीनियर बनाकर अमले को मैदानी कार्य सौंपकर समय सीमा तय कर दी थी। इसके साथ ही हर सप्ताह सौभाग्य की समीक्षा की जा रही हैं, इसीलिए इंदौर, नीमच, मंदसौर जिले के शत प्रतिशत घर ऊर्जीकृत हुए। यह उपलब्धि म.प्र. में सबसे पहले इंदौर बिजली कंपनी ने पाई है। इसीलिए महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भोपाल में इंदौर के अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा समेत तीन इंजीनियरों को इनाम दिए। वहीं प्रबंध निदेशक ने इस पर बयान दिया है कि इन इंजीनियरों को कंपनी एक एक लाख के पुरस्कार देगी, ताकि अन्य लोगों को भी समय पर लक्ष्य मानकर कार्य करने का प्रोत्साहन मिले। नए साल में पहले तीन माह में कंपनी छ: जिले को सौभाग्य योजना में शत प्रतिशत घरों में कनेक्शन वाले घोषित कर रही हैं, इसमें से तीन जिले हो चुके हैं, अब आगर, उज्जैन, रतलाम जैसे जिले मार्च तक शत प्रतिशत घरों व परिवारों तक बिजली वाले हो जाएंगे। इसके बाद शेष जिले भी हर माह घोषित होंगे। कंपनी स्तर पर भी प्रदेश में सबसे पहले पूर्ण ऊर्जीकृत होने की योजना पर रोज काउंट डाउन मानकर काम कर रहे हैं। सौभाग्य योजना का क्रियान्वयन देखने इंदौर आए भारत शासन के प्रतिनिधि एवं जीएस भाटी ने भी योजना संचालन की तारीफ की हैं। **दस गांव पहुंचे एमडी** सौभाग्य योजना के नोडल अधिकारी डीके पाटीदार ने बताया कि सोमवार तक सौभाग्य योजना में कुल 2 लाख तीन हजार कनेक्शन दिए गए। कंपनी स्तर तक रोज ही हजारों कनेक्शन दिए जा रहे हैं। प्रबंध निदेशक श्री आकाश त्रिपाठी ने भी अब तक सौभाग्य का कार्य देखने के लिए इंदौर, धार, रतलाम के दस गांवों का दौरा किया हैं।