Loading...
अभी-अभी:

MP : अपर लेक पर फहराया जाएगा देश का सबसे बड़ा तिरंगा: सीएम मोहन यादव

image

Aug 14, 2024

सीएम यादव ने इस अवसर पर तिरंगे की थीम पर गुब्बारे भी छोड़े और 'ये देश है वीर जवानों का' गीत भी गाया. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि 15 अगस्त को भोपाल के बड़े तालाब पर देश का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया जाएगा.  वे मंगलवार को बड़े तालाब स्थित बोट क्लब पर आयोजित तिरंगा यात्रा को संबोधित कर रहे थे.  जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी मौजूद थे. इस अवसर पर विशेष जल क्रीड़ा तिरंगा शो का भी आयोजन किया गया. 

मध्य प्रदेश खेल अकादमी के खिलाड़ी नावों पर सवार होकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. जल क्रीड़ा खिलाड़ियों द्वारा बड़े तालाब पर नावों के माध्यम से तिरंगा बनाकर देशभक्ति संगीत के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव ने तिरंगे की थीम पर गुब्बारे भी उड़ाए और 'यह देश है वीर जवानों का' गीत गाया. 

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे भारत में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के जरिए देशभक्ति का अलग ही स्तर देखने को मिल रहा है. आज भोपाल के बोट क्लब में तैरती हुई नाव पर जो तिरंगा लहरा रहा है, भगवान करे इस पर किसी की बुरी नजर न पड़े. यह हमारा सौभाग्य है कि पूरे देश ने स्वतंत्रता आंदोलन के लिए एकजुट होकर संघर्ष किया और आज इसका परिणाम यह हुआ कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश बन गए हैं. आज हमने राजधानी के बोट क्लब में नावों पर तिरंगा यात्रा निकाली. यहां उत्साह, उमंग और उल्लास का माहौल है. मैं इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. मुख्यमंत्री ने बोट क्लब में मध्य प्रदेश पर्यटन के पुनर्निर्मित फास्ट फूड कॉर्नर ‘लहर’ का उद्घाटन किया.  स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के आह्वान के जवाब में तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.