Oct 25, 2024
Bhopal : मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रीवा में पति के सामने ही कथित तौर पर उसकी पत्नी का गैंगरेप होने के बाद भाजपा सरकार की कार्यशैली की आलोचना की.
उनके बयान का कारण वह घटना बनी, जिसमें पांच आरोपियों ने पति को एक पेड़ से बांध दिया और फिर कथित तौर पर उसकी पत्नी का बलात्कार किया. शुक्रवार को स्थानीय मीडिया से बात करते हुए, पटवारी ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की, उन्होने कहा, "रीवा की घटाना कितनी भयावह है. रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव चल रहा था जिसकी वजह से ये बात दो दिन बाद पब्लिक डोमेन में आई है. प्रदेश में गृह विभाग बचा ही नहीं है. इसिलिए मैं सरकार से कहता हूं की अब गृह विभाग की जगह जंगलराज विभाग बना ले." जीतू पटवारी ने रीवा पुलिस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे 23 अक्टूबर को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में इतने व्यस्त थे कि उन्होंने आपराधिक गतिविधियों की जांच करने का समय नहीं निकाला.
रीवा की भयानक घटना
रीवा से एक खौफनाक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है की शुक्रवार के दिन एक कपल पिकनिक बनाने के लिए वैभव बाबा एरिया में गया था. जहां पर कुछ 5 लोगों ने पहले तो पति को पेड़ से बांधा और इसके बाद पति के सामने ही पत्नी का गैंग रेप किया. इसके बाद पति-पत्नी ने पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.