Loading...
अभी-अभी:

MP : उज्जैन में सिर्फ नागपंचमी के दिन ही खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर , साल में सिर्फ एक बार खुलने वाले इस अलौकिक मंदिर के बारे में आप को पता होना चाहिए

image

Aug 9, 2024

 

मध्यप्रदेश का उज्जैन जाना जाता है बाबा महाकाल के मंदिर के लिए. उज्जैन में बाबा महाकाल का मंदिर अपने आप में देश का एक बहुत बड़ा आस्था का प्रतीक है. लेकिन , खास बात यह है की महाकाल मंदिर के अंदर ही एक और मंदिर है जो सिर्फ नागपंचमी के दिन ही खुलता है. यह मंदिर साल में सिर्फ एक ही दिन खुलता है और फिर साल भर इस मंदिर के कपाट बंद रहते है. उज्जैन के इस खास मंदिर को लेकर मान्यता है की यहां पर दर्शन करने से काल सर्प दोष से भी निवारण मिलता है. उज्जैन में महाकाल मंदिर के शिखर पर यह मंदिर विराजित है. नागपंचमी के दिन ही नागचंद्रेशवर भगवान की त्रिकाल पूजा होती है. रात को 12 बजे नागपंचमी के दिन यह मंदिर खुलता है तो दूसरे दिन रात 12 बजे साल भर के लिए बंद हो जाता है. यहां पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर की प्रतिमा भी अपने आप में अलौकिक है. माना जाता है की पूरे विश्व में भगवान नागचंद्रेश्वर की ऐसी प्रतिमा उज्जैन के अलावा और कही नहीं है.       

  नागपंचमी के दिन इस अनोखे मंदिर के दर्शन करने के लिए भक्तों की बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. देशभर से आज के दिन भक्तजन यहां पर आकर दर्शन करते है. भीड़ को देखते हुए आज के दिन प्रशासन को भी विशेष इंतजाम करने होते है.  

Report By:
Devashish Upadhyay.