Nov 14, 2016
भोपाल। जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के नागरिकों को गुरू नानक जयंती की हार्दिक बधाई दी है। जनसंपर्क मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि गुरु नानक ने उस दौर के सामाजिक और धार्मिक हालातों को देखते हुए मानव-मानव के बीच परस्पर सदभाव को बढ़ाने का ऐतिहासिक कार्य किया। वे बहुभाषाविद थे और उनकी शिक्षाएँ अखण्ड हिन्दुस्तान के अलावा अरब और अफगानिस्तान तक पहुँचीं। आज करोड़ों पंजाबी और सिंधी भाषियों के साथ ही अन्य भाषा-भाषी भी नानक की शिक्षाओं को उपयोगी और मानवता के लिए आवश्यक मानते हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में गुरू नानक जयंती उल्लास से मनायी जाती है। मध्यप्रदेश के नगरों, कस्बों में गुरु नानक जयंती पर विशेष उत्साह देखने को मिलता है। सभी वर्ग मिलकर जयंती मनाते हैं। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने गुरु नानक के प्रति व्यापक आस्था को देखते हुए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरु नानक जी के जन्म-स्थान ननकाना साहब की यात्रा पर जाने के लिए नागरिकों को अनुदान देने की योजना भी लागू की है।