Nov 14, 2016
जबलपुर। छुई खदान स्थित तलाब मे ड़ूबे तीस वर्षीय युवक सुनील का बीस घंटे बाद भी अभी तक पता नही चला है, तलाब में ड़ूबे युवक को तलाश करने का लगातार प्रयास किया जा रहा हैं। छुई खदान के पास रहने वाला तीस वर्षीय सुनील कल दोपहर को आचानक ही तलाब में कूद गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस और गोताखोरो को सूचना दी। रविवार दोपहर से चल रहे रेस्कूय को बीस घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक युवक का कोई भी पता नहीं चल सका, रेस्कूय कर रहे होमगार्ड को भी सुनील की तलाश करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। होमगार्ड के अधिकारीयों की माने तो तलाब में झाड़ी ज्यादा अधिक होने की वजह से रेस्कूय करने में दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है।