Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा भारतीय किसानसंघ ने ज्ञापन कहा - मुख्यमंत्री किसान हित में ले निर्णय

image

Jan 23, 2019

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में भारतीय किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला मंत्री संतोष पटवारे, तहसील अध्यक्ष शंकरसिंह पटेल, मंत्री इंदिराजसिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष राकेश राठौर के नेतृत्व में सौंपा गया। भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार किसान हित में निर्णय लेते हुए गेहूं का उपार्जन ₹2500 रुपये कुंटल सुनिश्चित करें क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान उपार्जन 2500 रुपये कुंटल किया जा रहा है जबकि प्रति एकड़ धान के उत्पादन से गेहूं का उत्पादन कम होता है जबकि दोनों फसलों में उत्पादन लागत बराबर लगती है किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए 2500 रुपये कुंटल दिया जाना आवश्यक है ताकि किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऋण माफी योजना में प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआईसी एचडीएफसी एवं अन्य को ऋण माफी के दार से दूर रखा गया है जो किसान हित में नहीं है पूर्व में किसानों का राष्ट्रीय कृत बैंक को ऋण ले रखा था किसानों के ऊपर ज्यादा कर्ज का दबाव बढ़ने के कारण प्राइवेट बैंकों की ओर रुख करना पड़ा ऐसे किसानों को ज्यादा ऋण माफी की आवश्यकता है अतः प्राइवेट बैंकों से जुड़े किसानों का ऋण माफ किया जाए। 

कृषक समृद्धि योजना में सोयाबीन मक्का में 500 रुपये दिया जाये। गेंहू पंजीयन के साथ चना का पंजीयन किया जाए और चना की खरीद सीमा 25 से 30 किवंटल प्रति हेक्टेयर हो। सरकार गेंहू उपार्जन केंद्रों की सख्या सेवा सहकारी समिति को अपात्र बताकर 50 प्रतिशत केंद कम किया जिससे गेहूं बिक्री में समस्या आई। किसान हित में पूर्वत सभी केंद्रों ओर उपार्जन किया जाए। एक माह से उडद ओर धान का उपार्जन किया जिसका भुगतान किसानों को नही मिला, गुरजघांट सेवा सहकारी समिति को भुगतान नाममात्र भी प्राप्त नही हुआ शीघ्र भुगतान किया जाए। किसानों ने वताया की यदि समस्याओ का निराकरण नही किया गया तो आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।