Loading...
अभी-अभी:

गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने 1 करोड़ कीमत का गांजा किया जब्त

image

Jan 23, 2019

धीरेंद्र तिवारी :  रीवा प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने सोमबार को डीजीपी को मादक पदार्थो के कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाई किए जाने के निर्देश दिए ही थे कि आईजी उमेश जोगा के मुखबिर तंत्र से मिली सटीक सूचना के बाद एक बार फिर रीवा पुलिस ने गांजा तस्करों की कमर तोड़कर रख दी है, इस बार पुलिस ने घेराबंदी करते हुए करिए 1 करोड़ कीमत का 10 क्विंटल से ज्यादा गांजा लोड ट्रक को पकड़ा है, पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चोरहटा थाना प्रभारी अनिमेष दुवेदी ओर एसआई शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया था, जिसके बाद गांजा की बड़ी खेप तस्करों सहित पकड़ी गई है।

गांजे की इस खेप सहित तस्करों को पकड़ने के लिए आईजी उमेश जोगा द्वारा बीते 15 दिनों से कड़ी मेहनत की जा रही थी ओर जैसे ही गाजे की खेप उड़ीसा से ट्रक में लोड होकर निकली तभी से एसपी ओर दोनो एएसपी ने मोर्चा सम्हाल लिया जिसके बाद यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। गांजा तस्करों ने पुलिस को चकमा देने और गांजे की महक को छिपाने के प्रयास में ट्रक के ऊपरी हिस्से में डालडा के डब्बे लोड कर दिए थे जबकी उसके नीचे गांजे की बड़ी खेप छिपा रखी थी। जो पुलिस की नजरों से नही बच सकी। गांजा तस्करों ने लंबे समय से गाजे की खेप लाने के लिए उड़ीसा में गाजा ब्यापारी के यहां रुपए जमा कर रखे थे लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस की मुस्तेदी को देख तस्करों ने गाजा की खेप को रोक दिया था, जैसे ही उन्हें आभास हुआ कि पुलिस ढीली पड़ गई तो तस्करों ने खेप मंगा ली लेकिन उन्हें क्या पता पुलिस अधिकारी उनके इसी पल का इंतजार कर रहे थे।