Loading...
अभी-अभी:

ओरछा रामराजा मन्दिर का समय बदलने से लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

image

Aug 9, 2018

हेमन्त वर्मा : ओरछा रामराजा सरकार मंदिर खुलने के समय को बढ़ाने के जिला प्रशासन के फैसले के बाद लोग आक्रोशित है कल देर शाम सावन तीज से सम्बंधित बैठक में टीकमगढ़ कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल के मंदिर के समय को लोगो की सुविधा के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव व कुछ लोगो के समर्थन के चलते पुष्य नक्षत्र से इसे लागू करने के निर्णय के बाद युवाओं से लेकर शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोग इसके विरोध में उतर आए है।

लोगो की माने तो प्रशासन का यह निर्णय सैकड़ो वर्ष पुरानी परम्पराओ पर वज्रपात है उनकी माने तो प्रशासन इसके पूर्व मंदिर से जुड़ी एक दर्जन पुरातन मान्यताओं से छेड़छाड़ कर चुका है लेकिन रामराजा मंदिर के चारो पहर की आरती व समय मे बदलाव हुआ तो वह सड़को पर उतरेंगें।

इस मामले मैं भाजपा नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश राठौर ने कहा कि मंदिर की सैकड़ो वर्ष पुरानी परम्पराओ व मान्यताओं  के साथ छेड़छाड़ बिल्कुल भी उचित नही जिला कलेक्टर को अपने इस निर्णय को वापस लेना चाहिए उन्होंने कहा कि इस पूरे मसले पर वह मुख्यमंत्री जी से बात करेगे उसके बाद भी प्रशासन अपनी हठधर्मिता पर आमादा रहा तो हमारा प्रतिनिधि मंडल भोपाल जाकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौपेगा।

वहीं किसान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अभिषेक दुबे की माने तो रामराजा की परंपराओं के साथ अगर कोई छेड़छाड़ करता है तो सभी दल एकजुट होकर उसका विरोध करेंगे उनकी माने ओरछा में भगवान राजा के रूप में है और जब भगवान यहां आए थे तो ओरछा महाराज टीकमगढ़ पहुंचे ऐसे में राजा के दरबार में बनाए गए पुरातन नियमों को तोड़ने का किसी को हक नहीं।