Loading...
अभी-अभी:

देवरी क्षेत्र में यूरिया खाद को लेकर मारामारी, किसान हो रहे हताश

image

Dec 19, 2018

दीपक चौरसिया : देवरी क्षेत्र में यूरिया खाद का संकट लगातार गहराता जा रहा है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। कृषि उपज मंडी में विपणन संघ द्वारा विक्रय किया जाने वाला यूरिया भी किसानों को उपलब्ध नहीं हो रहा है। देवरी क्षेत्र में यूरिया खाद को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। यूरिया खाद के संकट को देखते हुए मंडी में प्रशासन को पुलिस लगाना पड़ी। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में किसान विपणन संघ के कार्यालय में यूरिया खाद लेने के लिए लाइन में लगे रहे और कुछ घंटे बाद गोदाम में यूरिया समाप्त हो जाने के बाद किसानों को बैरंग घर लौटना पड़ा।

किसानों का आरोप है कि विपणन संघ के अधिकारी व्यापारियों को यूरिया कालाबाजारी कर रहे हैं और व्यापारी 370 से ₹400 प्रति बोरी के हिसाब से किसानों को बेच रहे हैं। किसानों ने बताया कि इस सीजन में सहकारी समितियों ने भी यूरिया खाद नहीं बुलाया है जिससे यूरिया खाद खुले बाजारों में लहंगा खरीदना पड़ रहा है। 

किसानों का कहना है कि विप्राण संघ के अधिकारी पक्षपातपूर्ण व्यवहार किसानों के साथ कर रहे हैं। रोज-रोज नए नियम बना रहे हैं। पहले 1 एकड़ पर एक बोरी यूरिया का वितरण करते थे लेकिन अब एक एकड़ पर यूरिया खाद नहीं दे रहे हैं। विपणन संघ के प्रबंधक केशव प्रसाद का कहना है कि यूरिया खाद की रैक लगना है 2 दिन बाद रैक लगने पर किसानों को यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा। यूरिया खाद के संकट को लेकर मंडी प्रांगण में मारामारी का दौर भी चलता रहा। जिसके चलते विवरण संघ के अधिकारी दोपहर में अपना कार्यालय बंद करके भाग गए। वही डबल लॉक में यूरिया उपलब्ध नहीं है जिससे गौरझामर के किसानों में आक्रोश बना हुआ है।