Loading...
अभी-अभी:

भारी विरोध के बीच आखिर म.प्र. में भी रिलीज़ हुई पद्मावत

image

Feb 12, 2018

भोपाल/ जबलपुर। भारी विरोध के बीच आखिरकार जबलपुर में भी फिल्म पदमावत प्रदर्शित हो ही गई। जबलपुर के ग्वारीघाट मॉल में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिल्म को दर्शकों के लिए लगाया गया है। हालांकि शुरुआती दौर में दर्शको की संख्या कम थी बावजूद इसके मॉल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

सुरक्षा के लिहाज से तैनात पुलिस...

सुरक्षा के लिहाज से एस ड़ी एम अरविंद सिंह खुद मौके पर तैनात होकर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार हैं। इधर ग्वारीघाट थाने के बल को भी मॉल के आसपास बैठाया गया है, जिससे कि फिल्म को लेकर किसी भी प्रकार का हंगामा करने वाले हुड़ंदंगियों से निपटा जा सके।

एस ड़ी एम अरविंद सिंह के मुताबिक ग्वारीघाट के मॉल में फिल्म पदमावत के सभी शो को आज प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, हालांकि अभी तक स्थिति पूरी तरह से शांत है, फिर भी दर्शकों की सुरक्षा और हंगामा करने वालों से निपटने के लिए हर शो में पुलिस बल मॉल में मौजूद रहेगी।

गौरतलब है, कि जबलपुर में दो मॉल और एक सिनेमागृह है, जिसमें कि आज सिर्फ ग्वारीघाट मॉल में फिल्म को लगाया गया है, जबकि अन्य जगह पर अभी भी फिल्म को दर्शकों से महरुम रखा गया है।

राजधानी में भी हो चुकी है रिलीज़...

लगातार विवादों का सामना कर रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत राजधानी भोपाल में आखिरकार रिलीज हो गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजधानी के दो सिने प्लैक्स में फिल्म रिलीज हुई है।

भोपाल के डीबी मॉल और आशिमा मॉल में फिल्म पदमावत रिलीज हुई है, जिसको देखने के लिए अच्छी खासी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। फिल्म रिलीज के बाद किसी तरह की हिंसा ना हो और विरोध में उग्र आंदोलन ना हो इसके लिए भी पुलिस ने तैयारी कर रखी है। दोनों सिने प्लैक्स में पुलिस के अलावा मॉल प्रबंधन ने भी अपने बाउंसर तैनात किए हुए हैं।