Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में भी पकौड़ों की राजनीति, कांग्रेसियों ने राजवाड़े पर लगाई दुकान

image

Feb 7, 2018

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था, कि अगर कोई पकौड़े वाला दिन में 200 रुपए कमाता है, तो क्या ये रोजगार नहीं है। मोदी के इस बयान को लेकर विपक्ष लगातार उन पर निशाना साध रहा हैं। पकौड़ा देश की राजनीति पर छा गया है। मुद्दे के रूप में पकौड़ा आज विपक्ष की पहली पसंद बन गया है। इन दिनों भाजपा और विपक्ष के बीच बयानों में पकौड़े का किरदार बड़ा अहम् हो गया है।कांग्रेस के कार्यकर्ता पकौड़े को लेकर बीजेपी का घेराव कर रहे हैं। इसका असर अब देशभर में देखा जा सकता है।

वहीं इंदौर शहर की कांग्रेस भी अब पकोड़ो की राजनीति में उतर आई है। दिल्ली से शुरू हुई पकोड़ों का विवाद आज इंदौर भी पहुंच गया है, और कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन व्यक्त करते हुए राजवाड़ा पर पकोड़ों की दुकान लगाई।

सरकार पर लगाए आरोप...

कांग्रेस ने इस तरह से राजवाड़े के बीच चौराहे पर पकोड़ों की दुकान लगाई थी, कि कई व्यक्ति वहां पकोड़ों की दुकान देखकर रुक गए। वहीं कुछ लोगों ने पकोड़ों को खरीदा भी।

वहीं कांग्रेस ने पकोड़ों की दुकान के साथ आरोप लगाए कि जिस तरह से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने अपनी सरकार आने पर बेरोजगारी को खत्म करने की बात कहि थी, लेकिन केंद्र में भी बीजेपी की सरकार को आए चार  वर्ष से अधिक का समय हो गया है, लेकिन न ही देश से बेरोजगारी कम हुई है, और न ही प्रदेश से हुई है। उलटे जब केंद्र सरकार से बेरोजगारी पर बात की जाती है तो उनका कहना है कि पकोड़े बेचे जाए , इन्हीं सब बातों को लेकर  शहर कांग्रेस ने पकोड़ों की दुकान लगाकर प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया।