Loading...
अभी-अभी:

पटवारी चयन परीक्षा में पास होने के बावजूद काउंसलिंग में न बुलाए जाने से नाराज छात्रों ने राजस्व मंत्री के बंगले का किया घेराव

image

Jul 15, 2019

भोपाल में पटवारी चयन परीक्षा में पास होने के बाद भी काउंसलिंग के लिए नहीं बुलाने से नाराज उम्मीदवारों ने सोमवार को राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के  बंगले का घेराव किया। बड़ी संख्या में पहुंचे छात्रों ने जमकर नारेबाजी की है। इस दौरान मंत्री का बँगला छावनी में तब्दील हो गया, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात किया। दिसंबर 2017 में हुई 9235 पदों पर पटवारी चयन परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए नहीं बुलाये जाने से यह छात्र नाराज है, और मंत्री के बंगले के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दरअसल, प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारो का आरोप है कि 2017 में परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद पहली काउंसलिंग में करीब 7800 पदों पर भर्ती हो चुकी है। शेष 1435 पदों पर भर्ती नही हो रही है। चयन परीक्षा के रिजल्ट के बाद तीन काउंसलिंग कर 9235 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन पहली काउंसलिंग में 7800 पदों पर हुई भर्ती उसके बाद शेष दो काउंसिलिंग नही हुई, जिससे शेष बचे 1435 पदों पर भर्ती नही हो पाई।

बता दें कि अब दूसरी काउंसलिंग में शेष बचे उम्मीदवारों को न बुलाकर पहली काउंसलिंग से त्यागपत्र दे चुके उम्मीदवारों, वर्तमान में पटवारी पद पर चयनितों को ही बुलाया जा रहा है। इसीलिए आज परीक्षा में चयनित उम्मीदवार जिन्हें काउंसलिंग में नही बुलाया जा रहा है और जो वेटिंग में है वो परेशान है। उनका कहना है कि राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मिलकर वे अपनी बात रखेंगे।