Loading...
अभी-अभी:

नागदाः 11 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप

image

Jan 24, 2018

**नागदा**। शहर में एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। पटवारी शेलैन्द्र जैन रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया, जिसने एक किसान की 29 बीघा जमीन बंटवारे को लेकर फरियादी रामसिंह से 45 हजार की रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 33 हजार में तय हुआ, जिसके बाद 4 हजार की पहली किश्त दे दी गई। वहीं दूसरी 11 हजार की किश्त लेते हुए पटवारी को लोकायुक्त उज्जैन ने धरदबोचा। **क्या था पूरा मामला...** दरअसल नागदा की ग्राम पंचायत निनावदा के रहने वाले फरियादी रामसिह सिंह सिसोदिया ने अपनी जमीन बंटवारे को लेकर पटवारी शेलैन्द्र जैन से सम्पर्क किया जिसको लेकर आरोपी पटवारी ने 45 हजार की मॉग कर डाली, लेकिन सौदा 33 हजार में तय हुआ। जिस के बाद पहली 4 हजार की किश्त बकायदा दी गई और दूसरी किश्त देने से पहले पूरी योजना के तहत लोकायुक्त ने नागदा में जाल बिछा रखा था और जैसे ही फरियादी रामसिंह ने 11 हजार की रकम पटवारी शेलैन्द्र जैन को दी फौरन पटवारी को धर दबोचा और हाथ धुलाते ही आरोपी के हाथ लाल हो गए। **पटवारी का कहना...** वहीं फरियादी ने कहा कि मैंने जब पटवारी से मात्र बंटवारे के लिये इतनी बड़ी रकम लेने के बारे में पूछा तो बडा ही चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। पटवारी ने कहा कि रकम में से हमें उच्च अधिकारी को भी हिस्सा देना होता है। लोकायुक्त ने पटवारी पर कार्रवाई शुरु कर दी है।