Apr 11, 2025
आनंदपुर धाम पहुंचकर बोले पीएम मोदी: “यह धरती सिर्फ जमीन नहीं, संतों की साधना से पावन है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुजी महाराज मंदिर में दर्शन किए और संतों की तपोभूमि को नमन किया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "यहां आकर मन आनंदित हो गया। जिस धरती को संतों ने तप से सींचा हो, वह साधारण नहीं होती। अशोकनगर के बारे में कहा जाता है कि यहां शोक आने से डरता है।"
मोदी ने बैसाखी पर्व और गुरु महाराज के अवतरण दिवस पर उपस्थिति को सौभाग्य की बात बताई। उन्होंने प्रथम पादशाही अद्वैत आनंदजी महाराज समेत संत परंपरा को नमन किया और द्वितीय एवं तृतीय पादशाही को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा
"यह वह धरती है, जहां हर कण संतों की तपस्या से पावन हुआ है। यहां के संत न केवल आध्यात्मिक मार्ग दिखाते हैं, बल्कि लोगों के जीवन को भी दिशा देते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि अशोकनगर वह स्थान है, जहां 'शोक भी आने से डरता है’,” पीएम मोदी ने भावुक होकर कहा।
उन्होंने बैसाखी और गुरु महाराज के अवतरण दिवस पर शामिल होने को सौभाग्य बताया। साथ ही प्रथम पादशाही अद्वैत आनंदजी महाराज को प्रणाम कर, द्वितीय पादशाही को 1936 में प्राप्त महासमाधि और तृतीय पादशाही को 1964 में हुए निजस्वरूप में लीन होने की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की।