Loading...
अभी-अभी:

मेले में गोरख धंधे का हुआ खुलासा, अवैध खेल खिलाने वालों पर पुलिस ने ​की थप्पड़ों से बौछार

image

Dec 1, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडौरी जिले में  विधान सभा चुनाव में 28 नवंबर के दिन मतदान के बाद मड़ई मेले की शुरुआत हुई। यह मेला गाड़ासरई थाना क्षेत्र के बोन्दर गाँव मे लगा था जहाँ आसपास के 20 से ज्यादा इलाके के ग्रामीण आनंद और मनोरंजन करने पहुँचे थे लेकिन मेले में लुके छिपे चल रहा था जुआ जैसा गोरख धंधा। इस गोरख खेल पर लगी प्रत्याशी की नजर। जिसने मीडिया को जानकारी देकर किया मेले में गोरख धंधे का खुलासा। वही अवैध खेल संचालक ने कैमरे में बताया कि ऐसे खेल पूरे मेले में खिलाये जा रही है। 

दरअसल डिंडौरी विधान सभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पंकज पट्टा चुनाव में हुए मतदान के बाद अपनी थकान मिटाने बोन्दर मेला पहुँचे। बोन्दर मेला में बड़े बड़े झूले,प्रदर्शनी और कई तरह के पकवान के साथ बाजार भरा हुआ था इन्ही सब के बीच चल रहा था स्टायगर का खेल जिसमे 100 रुपये के 200 रुपये मिलते थे। इस खेल को खेलने बड़ी संख्या में छोटे बच्चे सहित बड़े बुजुर्ग तक मेला पहुँचे और बीते 2 दिनों से लुटते रहे। इस गोरख खेल की जानकारी आम आदमी के प्रत्याशी पंकज पट्टा ने मीडिया को दी दृश्य चौकाने वाले थे। चोरी छिपे चल रहे इस खेल को मीडिया द्वारा कैमरे में कैद करने की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस ने अवैध खेल खिलाने वाले पर थप्पड़ों से बौछार कर दी। वही इस अवैध खेल की चपेट में आये सैकड़ो युवा बेरोजगार लुटते रहे और पुलिस की हरकत में आने के बाद मेले को छोड़ फरार हो गए।