Loading...
अभी-अभी:

दिवाली पर बोनस न मिल पाने से नाराज मजदूर, हड़ताल कर काम करने से किया इन्कार

image

Dec 1, 2018

राजू पटेल : खरगोन जिले के कसरावद के ग्राम भीलगांव स्थित वेरिट ग्लोबल कंपनी में मजदूरों ने हड़ताल कर दी है। हड़ताल की मुख्य वजह मजदूरों को दिवाली बोनस और 2 माह का वेतन ना मिल पाना बताया जा रहा है। दिवाली के समय भी मजदूरों को बोनस नहीं दिया गया वहीं अब इतना समय बीतने के बाद भी कंपनी के करीब 500 से अधिक मजदूरों को बोनस के साथ साथ दो माह की वेतन भी नहीं मिला।  

बार-बार प्रबंधन से गुहार लगाने के बावजूद सुनवाई ना होने पर आज सुबह सात बजे मजदूरों ने हड़ताल कर दी। सुबह से ही मजदूरों ने कंपनी गेट पर इकट्ठा होकर हंगामा करते हुए काम करने से साफ इंकार कर दिया।  बोनस और वेतन की मांग के साथ हड़ताल कर दी हालांकि मजदूरों को कहना है कि वेरिट ग्लोबल कंपनी के प्रबंधन के द्वारा दिवाली का बोनस में भी काफी देर कर दी गई है , जिसके कारण हम आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। वहीं समय पर वेतन भी नहीं देते हैं जबकि प्रबंधन मजदूरों के बोनस को देने की सफाई देते  हुए जल्द ही वेतन भी भुगतान करने की बात कह रहा है।