Loading...
अभी-अभी:

पुलिस की बड़ी कार्यवाही से शराब माफियाओ में हड़कंप

image

Feb 24, 2018

बडवाह। समीपस्थ ग्रामीण इलाकों में विगत कई वर्षों से कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है। शराब निर्माण के पश्चात ट्यूब में भर कर नगर सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में बेचने का कारोबार किया जा रहा है। शराब माफियाओ के इस अवैध कारोबार को बंद करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवती ने निर्देश दिए थे और इसी निर्देश पर एसडीओपी बडवाह मानसिंह ठाकुर एवं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने एक टीम गठित कर इन शराब माफियाओं के ठिकानों पर दबिश देकर कच्ची शराब जप्त कर शुक्रवार को कार्यवाही की, इस कार्यवाही से माफियाओ में हल चल मची हुई है।

209 लीटर महुआ शराब सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मुख्य मार्ग पर बाइक से अवैध शराब परिवहन करने वाले शराब माफिया धनराज पिता भगवान निवासी मोहल्ला के पास से 88 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर गिरफ्त में लिया। इस प्रकार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के समीप हनुमान पुलिया के पास बाइक से 65 लीटर कच्ची शराब प्लास्टिक के बोर में ले जाते आरोपी कैलाश पिता ध्यानसिंह भील निवासी रावत पलासिया को पकड़ा वहीं जंगल स्थित बजरंग बली मंदिर के समीप से आरोपी चेतराम पिता फूलसिंह भील निवासी टिटवा पलासिया को बाइक सहित 56 लीटर महुआ शराब ले जाते गिरफ्तार किया। इन तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 105/18 106/18 107/18 धारा 34-2 में कायम कर विवेचना में लिया गया।

आगामी त्यौहार के मद्देनजर हुई कार्यवाही 

आगामी पर्व होली रंग पंचमी के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि आगामी पर्व के चलते नगर के होटल ढाबों एवं अवैध शराब परिवहन करने वाले शराब माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जायेगी। पुलिस की इस अवैध शराब परिवहन की कार्यवाही में एस आई विमल तिवारी, संजीव पाटिल, घनश्याम मालवीय, आरक्षक शैलेन्द्र, प्रवीण, योगेश, दीपक, दिलीप ने शराब माफियाओ के ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों को कुल 209 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस को कैसे मिली इतनी बड़ी कार्यवाही में सफलता

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार विगत कई वर्षों से फल फूल रहा है ।लेकिन इससे जुड़े शराब माफियाओ को कई बार तत्कालीन थाना प्रभारियों ने शराब सहित अपनी हिरासत में लिया। लेकिन इन आरोपियों पर अब तक ठोस कार्यवाही नही होने से इन शराब माफियाओ के हौसले बुलंद हो चुके हैं जिसके चलते आज कई स्थानों पर अवैध शराब का कारोबार जोरो पर चल रहा है। उलेखनीय है कि चौरसिया के आने के बाद से शराब माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है। जिनके द्वारा अपना पदभार ग्रहण करने के बाद से ही नगर सहित ग्रामीण के होटलों ढाबों ओर अन्य गोपनीय ठिकानों पर अवैध शराब बिक्री अंकुश लगाते जा रहे है।