Loading...
अभी-अभी:

सीआरपीएफ जवान की पिस्टल से हुई थी मौत, पुलिस जुटी तलाश में

image

Feb 27, 2018

ग्वालियर। शहर में बहुचर्चित सेजल हत्या मामले में पुलिस अब CRPF के जवान की तलाश में जुट गई है, जिसकी पिस्टल से सेजल की मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि इस हत्या को छुपाने में परिवार के लोगों ने काफी वक्त भी बर्बाद कर दिया था।

क्या था मामला...

दरअसल 13 फरवरी को शादी समारोह में फलदान के दौरान हुई हवाई फायरिंग में 7 साल की सेजल की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपियों को परिवार के लोगों ने 11 दिनों तक छुपाया था। साथ ही पुलिस को इस मामले में आरोपी को तलाशने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अब पुलिस ने इस मामले में सेजल के दूर के रिश्ते के भाई पंकज चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सेजल के जीजा धर्मेंद्र कुशवाहा अभी भी फरार बने हुए हैं।

धर्मेंद्र कुशवाह CRPF में जवान है, वह अपनी सर्विस रिवाल्वर लेकर फलदान के कार्यक्रम में पहुंचा था। जिसमें उसने हवाई फायर किए थे। इस हवाई फायर में सेजल के शरीर में गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने इस पूरे मामले में आरोपियों को छुपाने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में 304 ए का मामला दर्ज कर लिया था। तब से ही पुलिस आरोपी धर्मेंद्र कुशवाहा की तलाश कर रही है।

दूसरे राज्य में पदस्थ है जवान...

पुलिस को पता लगा है, कि धर्मेंद्र कुशवाह सीआरपीएफ का जवान है, साथ ही वह दूसरे राज्य में पदस्थ है, जिसको लेकर ग्वालियर पुलिस ने CRPF के हेड ऑफिस में पत्राचार किया है, जिससे धर्मेंद्र के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।