Loading...
अभी-अभी:

गला दबाकर की महिला की हत्या, पुलिस ने किया आरोपी का पर्दाफाश

image

Sep 15, 2018

दीपक चौरसिया : ग्राम भानपुर में खेत में बनी टपरिया में सड़ी-गली हालत में मिली  47 वर्षीय राम बाई आदिवासी की लास के अंधे कत्ल कहां की गुत्थी पुलिस ने डेढ़ माह बाद सुलझा ली है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि राम बाई और उनका खेत लगे हुए हैं और खेती को लेकर विवाद चल रहा था। मृतिका रामबाई के अपने खेत में बारिश का पानी जाने पर मुझे गालियां देती थी। पिछले 3 माह से वह गालियां दे रही थी जिससे उसने गला दबाकर हत्या कर दी।

इस दौरान नाक में पहने सोने की पुगरिया गिर गई जिसे उठा कर उसने अपनी जेब में रख लिया और चांदपुर में एक सोनी के यहां बेच दी। यही सोने की पुगरिया ने राम बाई की हत्या का राज खोल दिया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े लता वानखेड़े के प्रयास के बाद पुलिस ने दिखाई तत्परता तब मिली सफलता। देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खतोला से लगे ग्राम भानपुर में राम बाई आदिवासी उम्र 47 साल की लाश पुलिस ने 5 दिन पुरानी टपरिया के पास बरामद की थी पंचनामा कार्यवाही के बाद पुलिस ने पीएम कराया था जिसमें पीएम करने वाले डॉक्टर ने मृतका की मृत्यु के बारे में कोई भी स्पष्ट राय नहीं दी थी एवं विश्रा प्रजर्व किया गया था।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी थी ,लेकिन मृतिका राम बाई के पुत्र लाल सिंह आदिवासी ने ग्रामीणों के साथ पुलिस थाना में आवेदन देकर अपनी मां की हत्या का संदेह बहादुर राजपूत पर जताते हुए बताया था कि उनकी मां रामबाई नाक में सोने की पुंगरिया पहनती थी लेकिन शव पंचनामा में उनके शरीर पर पुंगरिया बरामद नहीं हुई तथा मृतका की मृत्यु असामान्य परिस्थितियों में हुई है और हत्या की वजह बताई थी जिस पर पुलिस ने संदेही बहादुर सिंह राजपूत पिता शिब्बू राजपूत निवासी भानपुर से पूछताछ की गई तो उसने अपराध घटित करना स्वीकार किया हत्या का खुलासा करते हुए एसडीओपी अजीत पटेल ने बताया कि रामबाई की हत्या भानपुर के ही बहादुर सिंह राजपूत 39 वर्ष ने 29 जुलाई को लूट के इरादे से गला दबाकर की है।

आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है हत्या के बाद सोने की पुंगरिया आरोपी अपने साथ ले गया था जो उसने चांदपुर के जागेश्वर सोनी के यहां 2600 में बेच दी थी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 449, 392 ,302 ताजी राते हिंद 3 ,2 और एससी एसटी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है वही जागेश्वर सोनी को धारा 411 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है एसडीओपी अजीत पटेल ने बताया कि थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में उप-निरीक्षक लखन राज आरक्षक अनिल आरक्षक संजय और प्रधान आरक्षक गणगौर प्रसाद तथा उप निरीक्षक टी एस धुर्वे का सराहनीय सहयोग रहा।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान:
महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े के यह मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक सागर को लिखे पत्र के बाद देवरी पुलिस हरकत में आई और हत्या के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ सके महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े ने बताया कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर देवरी के बी के पी कॉलेज में लाल सिंह आदिवासी ने  ज्ञापन दिया था जिसमें उसकी मां राम बाई की हत्या की आशंका जताई थी और वह लंबे समय से पुलिस के चक्कर काट रहा था लाल सिंह की फरियाद के बाद पुलिस अधीक्षक सागर को जांच प्रतिवेदन कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा इसके बाद पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से मामले में जांच की और हत्या का मामला सामने आया आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है लेकिन उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही चिंताजनक है इस बात को भी उन्होंने संज्ञान में लिया है और इसका भी वह पुलिस से जवाब तलब करेंगी।