Loading...
अभी-अभी:

32 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को आर्थिक राहत देने के लिए राज्य सरकार ने बांटा तेंदूपत्ते का बोनस

image

May 24, 2020

लॉकडाउन के चलते हर काम ठप पड़ा हुआ है। वहीं, कोरोना काल में 32 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को आर्थिक राहत देने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार से तेंदूपत्ते का बोनस बांटना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मंडला वनमंडल की 11 समितियों को 12.82 करोड़ रुपये बोनस ऑनलाइन बांटा है।

हालांकि, शेष संग्राहकों को अगले दो माह में 184 करोड़ रुपये बांटा जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संग्राहकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात भी की है। संग्राहकों ने शिवराज सिंह को पिछले कार्यकाल में बांटी गई कुप्पी याद दिलाते हुए कहा कि वह अभी भी चल रही है।
 
जानकारी के लिए बता दें की वर्ष 2018 में शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले करीब 450 करोड़ रुपये बोनस बांट दिया था। इसमें 184 करोड़ रुपये बचा था, जो अब बांटा जा रहा है। संग्राहकों से बात करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न वनोपज का मूल्य 19 से 53 फीसदी बढ़ा दिया है। वहीं, बड़े पैमाने पर मनरेगा के काम भी शुरू किए गए हैं।