Jan 3, 2017
भोपाल। मप्र की राजधान में एक बड़ा विमान हादसा टल गया। यहां घने कोहरे की वजह से पायलट को एयरपोर्ट पर रनवे नजर नहीं आया। जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की लैंडिंग करने के बजाए आधे घंटे से अधिक समय तक राजधानी के आसमान में चक्कर लगाए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट पर लैैडिंग करने वाली थी कि अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. घना कोहरा छाने की वजह से पायलट को विमान की लैंडिंग कराने में खासी दिक्कतें हुईं।
हालांकि, मौसम में अचानक आए बदलाव के बावजूद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए लैंडिंग के जोखिम उठाने के बजाए मौसम के साफ होने का इंतजार करना बेहतर समझा, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस फ्लाइट मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित करीब 40 यात्री सवार थे। पूरे राज्य में छाया घना कोहरा राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित रहा. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है।
राज्य में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाने से जिंदगी की रफ्तार पर असर पड़ा, वहीं सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में बने ऊपरी चक्रवात के कारण राज्य का मौसम बदला है और कोहरा छाया है. इसके साथ ही राज्य के तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी दिनों में राज्य में शीतलहर का असर बढ़ सकता है।








