Loading...
अभी-अभी:

भारत की अपील पर UAE में दाऊद की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त

image

Jan 4, 2017

एई ने दाऊद की सपंत्ति जब्त कर ली है, लेकिन अभी भी दाऊद के पास अलग-अलग देशों में मौजूद है. पिछले बीस सालों में दाऊद इब्राहिम ने आठ देशों में प्रॉपर्टी खरीदी है. सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी दुबई, लंदन और तुर्की में है. यूएई ने दाऊद की 15 हज़ार करोड़ की संपत्ति जब्त की है. दाऊद के खिलाफ इस शिकंजे की शुरुआत मोदी सरकार ने डेढ़ साल पहले ही शुरु कर दी थी. लेकिन हिंदुस्तान की ये पहली कामयाबी है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले बीस सालों में दाऊद ने 8 अलग-अलग देशो में अरबो की संपत्ति खरीदी है. ये संपत्ति लंदन, मोरक्को, ऑस्ट्रेलिया, टर्की, दुबई, न्यूजीलैंड, साइप्रस, और स्पेन में है। सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ लंदन में पिछले दस सालों में दाऊद ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रॉपर्टी खरीदी है. साल 2012 में दाऊद इब्राहिम ने लंदन के हर्बर्ट रोड में सबसे ताजा सौदा किया है. करीब 35 करोड़ में दाऊद ने यहां प्रॉपर्टी खरीदी है.

लंदन के बेहद महंगे इलाके रिचमंड रोड पर दाऊद ने एक दो नहीं पूरे नौ फ्लैट और एक पेंट हाउस खरीदा है. लंदन की ही जोंसवुड रोड पर एक गैरेज वाला मकान है. स्पिटल स्ट्रीट पर एक 45 कमरों के होटल रोहैम्पटन में एक पूरी कमर्शिलयल बिल्डिंग हैं, जिसमें शॉपिंग मॉल से लेकर कई अपार्टमेंट भी हैं.

इतना ही नहीं शेफर्ड्स बुश, ग्रीन नाइटब्रिज रोड और रोमफ़ोर्ड क्रोयदों समेत आधा दर्जन इलाको में होटल और आलीशान संपत्तियों के बारे में पता चला है.मोरक्को, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, टर्की में संपत्ति

दाऊद की टर्की में दो दर्जन से ज्यादा संपत्ति है, जिनकी कीमत अरबों में है. ये तमाम संपत्तियां सेशेल्स में रजिस्टर्ड एक कंपनी के जरिए खरीदी गई हैं. दाऊद की संपत्ति का जाल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक फैला हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में दाऊद की करोड़ों में खरीदी गई दो संपत्तियों का पता चला है. क्वींसलैंड की ये प्रॉपर्टी साल 1997 में खरीदी गई थी. न्यूजीलैंड के आकलैंड में दाऊद का एक आलीशान मकान है और न्यूजीलैंड के waimumu massey में भी करोड़ों की संपत्ति है. दुबई तो दाऊद का गढ़ है. साल 2010 में दाऊद ने दुबई के मनखूल इलाके में एक अरब 60 करोड़ में एक प्लॉट खरीदा था। 

दाऊद इब्राहिम अलग-अलग देशों में प्रॉपर्टी की खऱीद फरोख्त ऑफ शोर कम्पनियों और इक़बाल मिर्ची के करीबियों के नाम रजिस्टर्ड कम्पनियों के ज़रिये करता है. इसके लिए दुबई, लंदन, टर्की और साइप्रस में दो दर्जन से ज़्यादा कंपनियां रजिस्टर्ड करवाई गई हैं।