Loading...
अभी-अभी:

रातापानी अभ्यारण्य : टाईगर के शिकारियों को वन विभाग ने लिया हिरासत में

image

Apr 10, 2019

उपेन्द्र मालवीय : 8 अप्रैल को रातापानी अभ्यारण्य में हुए टाईगर के शिकारियों को वन विभाग ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अपने कार्य में लापरवाही बरतने पर सीसीएफ भोपाल ने बिनेका रेंज के रेंजर को सस्पेंड कर दिया है, यह कार्यवाही और भी वनकर्मियों पर होगी।  

आपको बता दें कि बिनेका रेंज में चार माह पहले भी एक बाघ का शव मिला था उसके भी पंजे काटकर ले गए थे आरोपी। वन विभाग ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है और दो आरोपियों की तलाश जारी है। एक आरोपी से पूछताछ में बताया की उसने बाघ की पूछ काटकर ले गया था और पूछ को खेत में गढ़ा दिया था, फारेस्ट ने आरोपी से पूछ बरामद कर ली है।  

वहीं आरोपियों ने बताया की बाघ के पंजे जो आरोपी फरार है उनके पास है। वन विभाग भी इस बात को मान रहा है की बाघों की मौत के पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है। अब विभाग गिरोह का पता लगाने में जुटा है। अफसरों को रातापानी अभ्यारण्य में शिकारियों के सक्रीय होने की लगातार शिकायत भी मिल रही थी।