Loading...
अभी-अभी:

रतलाम : हुसैन टेकरी पर 10 दिवसीय चेहल्लुम कार्यक्रम का आयोजन, यहां लाखों की तादाद में आते हैं लोग...

image

Oct 14, 2019

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से 45 किमी दूर हुसैन टेकरी पर 10 दिवसीय चेहल्लुम का कार्यक्रम आरंभ हो चुका है। मुख्य कार्यक्रम आग पर मातम का आयोजन 18 अक्टूबर की रात को किया जाएगा। बता दें इस मुख्य आयोजन में लाखों की तादाद में लोग हुसैन टेकरी पर आते हैं और इसके लिए प्रशासन को काफी तैयारियां करनी पड़ती हैं।

इसी आयोजन में 12 लोगों की हुई थी मौत..
रतलाम जिले के जावरा स्थित धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी की ख्याति देश के विभिन्न राज्यों में ही नहीं, बल्कि सात समंदर पार स्थित देशों में भी मशहूर है। यही कारण है कि प्रति वर्ष यहां पर आयोजित किए जाने वाले चेहल्लुम में लाखों की तादाद में जायरीन जावरा आकर आस्था का परिचय देते हैं। गौरतलब है कि 2012 में इसी आयोजन में भगदड़ मचने की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से इस आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर बड़ा बदलाव कर दिया गया है और आयोजन के क्षेत्र को भी डेवलप किया गया है।

कलेक्टर ने किया आयोजन स्थल का मुआयना
इस घटना के बाद से यहां आयोजन के दौरान प्रशासन भी सतर्क रहता है। इस वर्ष भी चेहल्लुम की आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत कलेक्टर ने आयोजन स्थल का मुआयना किया और व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।