Loading...
अभी-अभी:

परासियाः जन समस्या निवारण शिविर में कई ब्लाक प्रमुख नहीं ले रहे रुचि

image

Oct 14, 2019

अनिल देहरिया - मध्यप्रदेश सरकार के आदेशानुसार लोगों की समस्या का निराकरण करने और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए योजना से जुड़े पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल सके, इस उद्देश्य को लेकर परासिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली दूरस्थ पंचायत मोरडोगरी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी शिविर को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। अपने प्रतिनिधियों को भेजकर शिविर की औपचारिकता निभाते हैं। जिन्हें विभाग की कोई जानकारी नहीं होती।

सरकार की योजनाओं पर गम्भीर नहीं अधिकारी, विधायक कलेक्टर को लिखेगे पत्र

आज के आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर को परासिया अनुभागीय अधिकारी नमः शिवाय आरजिया ने गम्भीरता से लेते हुए अनुपस्थित अधिकारियों पर अनुशासनात्मक करवाही करने जिला कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने की बात कही है एवं अगले शिविर में रिकार्ड सहित उपस्थित रहने के लिए आदेशित किया है। विधायक सोहन बाल्मीक ने शिविर के उद्देश्य को समझाते हुए लापरवाही बरतने और शिविर में अनुपस्थित रहने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला कलेक्टर को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराने की बात कही है।  

शिविर में पट्टे, गरीबी रेखा और प्रधानमंत्री आवास के हुए निराकरण

आयोजित शिविर में 111 आवेंदन प्राप्त हुए, जिसमें  63 राजस्व विभाग के और 29 आवेदन प्रधानमंत्री आवास और सड़क से हैं। जिसमें दोनों विभाग के 12-12 आवेदनों का निराकरण तत्काल किया गया। बचे हुये आवेदनों पर कार्यवाही के बाद निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर मृत्य उपरांत स्वीकृत राशि के अनुशंसा पत्र और गरीबी रेखा के पात्र हितग्राहियों को कार्ड वितरण किया गया।