Loading...
अभी-अभी:

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के बिगड़े बोल कहा, मैं बिगड़ा हूँ लेकिन पार्टी की मर्यादा के कारण बिगड़ नहीं रहा...

image

Nov 5, 2019

धीरेंद्र तिवारी : रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के फिर बोल बिगड़ गए, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के द्वारा अगर प्रतिशोध की भावना से पुलिस रोके तो उनके हाथ तोड़ दिए जायेंगे। गर्दन दबा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग कहते है सांसद के बोल बिगड़े हैं, मैं बिगड़ा हूँ, पार्टी की मर्यादा के कारण बिगड़ नहीं रहा हूं।

कांग्रेस कर रही प्रतिशोध की राजनीति
आज भारतीय जनता पार्टी किसान आक्रोश आंदोलन मना रही है जिसमें जिले के सभी विधायक,सांसद व पदाधिकारी सहित प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवराज सिंह शामिल रहे। मंच में आसीन सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रतिशोध की राजनीति करती है।

मैं बिगड़ा हूँ लेकिन पार्टी की मर्यादा के कारण बिगड़ नहीं रहा..
उन्होंने कहा लोग कहते है। मेरे बिगड़े बोल हैं, मैं बिगड़ा हूँ लेकिन पार्टी की मर्यादा के कारण बिगड़ नहीं रहा। उन्होंने कहा बिजली विभाग के अधिकारी उस गांव में न जाएं जहां लाइट काट दी है। क्योंकि वहां के लोग उन्हें उसी तार में फेंक देंगे। उन्होंने कहा अगर कांग्रेस प्रतिशोध की राजनीति करे तो इस राजनीति को गाड़ देना है।