Loading...
अभी-अभी:

अब संविदा कर्मचारी करने जा रहे हैं रोज अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन

image

Mar 15, 2018

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में अपनी मांगों को लेकर 25 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को अब ऑल इंडिया एनएचएम यूनियन का साथ मिल गया है।संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार को हमारी मांगों पर विचार करने और पूरी करने को लेकर 20 मार्च तक का समय दिया है।

20 मार्च के बाद करेंगे उग्र प्रदर्शन...

20 मार्च के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ घाटों पर जाकर तर्पण कर देंगे और फिर सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन भी किया जाएगा। संविदा कर्मचारियों ने 15 मार्च से लेकर 20 मार्च तक अलग अलग तरीके से प्रदर्शन करने का फैसला भी किया है। जिसमें....

15 मार्च को प्रदेश के 51 जिलों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों से समर्थन मांगा जाएगा।

16 मार्च को राज्य स्तर से निर्धारित पंपलेट वितरण किया जाएगा।

17 मार्च को किन्नरों की टोली बुलाकर अपनी मांगों को लेकर मंत्री विधायकों के घरों पर प्रदर्शन।

18 मार्च को माता मंदिर से चुनरी यात्रा निकालकर माता को ज्ञापन देंगे।

19 मार्च को हर हर संविदा, घर घर संविदा का नारा लेकर घर-घर जाकर मुखिया को फूल माला पहनाएंगे।

20 मार्च को मुंह पर काली पट्टी बांधकर परिवार सहित मौन रैली निकाली जाएगी।

कर्मचारियों का कहना है कि इसके बाद भी अगर सरकार मांगों को नहीं मानती है, तो सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।