Loading...
अभी-अभी:

इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या, वजह सबके समझ से परे

image

Feb 5, 2018

धमतरी। हाल ही में एक खुदखुशी का मामला देखने को मिला है। यूं तो पढ़ाई समेत तमाम क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव हमेशा छात्रों पर बना रहता है और सबसे बड़ा एक कारण अभिभावकों का दबाव भी रहता है। वहीं दूसरी ओर इसकी वजह पर ध्यान दिया जाएतो बच्चों में लगातार बढ़ते एकाकीपन के चलते कई छात्र खुदखुशी जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते है। और कुछ ऐसा ही मामला धमतरी जिले के मगरलोड में सामने आया है। जहां एक ओर इंजीनिरिंग के छात्र ने अपने ही घर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। हालांकि छात्र ने खुदखुशी क्यों की इसका पता नही चल पाया है। वहीं पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि छात्र का नाम प्रभाकर सोम है जो बीटीआई काॅलेज दुर्ग में कम्प्यूटर सांईस के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र था। और भिलाई स्थित ग्रीन वेली के 5 वें मंजिल में अपने बड़े भाई के साथ रहा था। वहीं छात्र के पिता प्रदीप कुमार सोम इलाके के बेलरदोना स्कूल में प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ है। दरअसल मृतक छात्र 20 जनवरी को मगरलोड के आदर्श चैक स्थित अपने घर आया था। जिसके बाद से वह बहुत गुमशुम रहा करता था। पिता के मुताबिक छात्र प्रभाकर सोम पढ़ने में होशियार था और हमेशा अच्छे अंक से परीक्षा उत्तीर्ण किया करता था। इसके आलावा उन्हें हर चीज उपलब्ध कराते थे। ऐसे में बेटे द्वारा अचानक खुदखुशी किया जाना समझ से परे है। बहरहाल मगरलोड पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की तफतीश करने में जुट गई है