Loading...
अभी-अभी:

पन्ना जिले का हीरा, मायानगरी में कर रहा अमानगंज का नाम रोशन, छोटे पर्दे की दुनिया में कमाया नाम

image

Nov 4, 2019

पुष्पेंद्र विश्वकर्मा : किसी ने क्या खूब कहा है कि अपना बक्त बदलना है तो वक्त को भी थोड़ा वक्त दीजिए। कौन कहता है कि छल्ली में पानी रूक नहीं सकता पानी को बर्फ बनने तक का वक्त तो दीजिए इस कहावत को चरितार्थ करती हुई उस होनहार युवक की कहानी से आज हम आपको रूबरू करा रहे हैं जो इन दिनों आमानगंज नगर की जनता की जान और शान बना हुआ है। जिसने आमानगंज की तंग गलियों से निकल कर मुम्बई की सपनों की दुनिया में बाजी मारी है और फिल्म सिटी मुंबई की माया नगरी में अमानगंज नगर सहित पन्ना जिले और अपने परिवार का नाम रोशन कर रहा है। उसका नाम है संदीप सोनी। दरअसल संदीप कुछ दिन पहले तक तो आमानगंज की गलियों ओर विद्यालयों में नाट्य रूपांतरण किया करता था लेकिन सही वक्त और कठिन मेहनत के साथ ही दृढ़ इच्छा शक्ति ने उन्हें एक अच्छा स्टार बना दिया है और कई टीवी सीरियल में काम कर छोटे पर्दे की दुनिया में उन्होंने अपना नाम कमाया है देखें जरा यह रिपोर्ट..

युवाओं की शान बने संदीप सोनी
आमानगंज की तंग गलियों से निकला एक होनहार छात्र जिसका नाम है संदीप सोनी जो अब आम से खास बन गया है। दरअसल इन्होंने जी टीवी कलर्स सोनी जैसे मशहूर चैनलो के सीरियलों में किरदार निभा कर जौहर दिखाया है। हाल ही में सोनी चैनल में आने वाले क्राइम पेट्रोल और सांई नाथ नाम के सीरियल में किरदार निभा कर वह क्षेत्र के युवाओं की शान बन गए हैं। हालांकि संदीप का सपोर्ट इनके परिवार के साथ इनके मित्रों ने भी किया। वहीं संदीप के घर परिवार की बात की जाए तो घर में चार बहनें और तीन भाई है। जिसमें मां ने संदीप को बड़े लाड-प्यार से पाला है और आज यह मुकाम हासिल करने के बाद लड़के को जब टीवी पर देखती है तो उनका ह्रदय गदगद हो जाता है और सर गर्व से ऊंचा हो जाता है।

हर कठिन राह को आसान बना देती है जिद और मेहनत
यह स्टोरी उन लोगों के लिए प्रेरणा बनी है जो अधूरी मेहनत कर हार थककर पीछे हट जाते हैं। मगर आज अमानगंज का एक साधारण सा युवक माया नगरी में अपना जौहर दिखा रहा है और आने वाले समय में  एक बड़ा एक्टर बनकर आगे बढ़कर अपना और अपने परिवार सहित जिले का नाम रोशन करे ऐसा संदीप का सपना है। संदीप कहतें हैं कि वास्तव में आमानगंज से निकलकर मुंबई की माया नगरी में काम करना बहुत ही चैलेंजिंग है। मगर कुछ कर दिखाने की जिद्द औऱ मेहनत हर कठिन राह को आसान बना देती है।