Loading...
अभी-अभी:

सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन की संख्या पहुँची 6.50 लाख पर

image

Feb 2, 2018

भोपाल : प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना में अब तक प्रदेश के सभी 51 जिलों के 6 लाख 50 हजार 589 घरों को बिजली कनेक्शन मुहैया करवाये जा चुके हैं। बिजली कनेक्शन की सुविधा देकर इन घरों को लालटेन और मोमबत्ती से मुक्त करवा दिया गया है। केन्द्र और राज्य सरकार की पहल पर अब बिजली कनेक्शन विहीन इन घरों को रोशनी से जगमग किया जा चुका है। घरों में बिजली पहुँचने से हितग्रही खुश है कि उन्हें अंधियारे से मुक्ति मिली है। प्रदेश में पूर्व विद्युत वितरण कम्पनी के 20 जिलों के 2 लाख एक हजार 564, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के 16 जिलों के 2 लाख 49 हजार 976 और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के 15 जिलों के एक लाख 99 हजार 49 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है। मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के क्रियान्वयन के बाद इंदौर, मंदसौर और नीमच जिलों के शत-प्रतिशत घरों में बिजली-कनेक्शन उपलब्ध करवाये जा चुके हैं। इन जिलो के सौ फीसदी घरों का विद्युतीकरण निर्धारित समय से पहले पूरा होने पर संबंधित अधीक्षण यंत्री को प्रशस्ति-पत्र जारी किये गये हैं। इसी प्रकार शाजापुर, देवास और बुरहानपुर ऐसे जिले हैं, जहाँ बिजली कनेक्शन से वंचित 50 प्रतिशत से अधिक घरों को बिजली कनेक्शन की सुविधा दी जा चुकी है। शाजापुर के 66.01 प्रतिशत, देवास के 58.33 प्रतिशत और बुरहानपुर के 51.69 प्रतिशत घर बिजली कनेक्शन से जुड़ चुके हैं। सौभाग्य योजना के लिए अब तक जिलों में 573 कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य क्षेत्र में 253, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के जिलों में 274 तथा पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के जिलों में 46 कार्यक्रम हो चुके हैं।