Loading...
अभी-अभी:

इंदौर ट्रैफिक पुलिस हो रही है स्मार्ट, ई-बैंकिंग,पेटीएम से चालान की वसूली

image

Feb 2, 2018

**इंदौर**। स्मार्ट सिटी में नाम दर्ज होने के बाद अब इंदौर की ट्रैफिक पुलिस भी स्मार्ट हो रही है।अब इंदौर की ट्रैफिक पुलिस ई-बैंकिंग एटीएम और पेटीएम से चालान की वसूली करेगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने सॉफ्टवेयर बनाया है। **बनाया सॉफ्टवेयर...** दरअसल आधुनिकरण के इस दुनिया में अब ट्रैफिक पुलिस भी लगातार हाईटेक होती नजर आ रही है, इसी को लेकर अब ट्रैफिक पुलिस ने आरएलवीडी एक सॉफ्टवेयर बनाया है, जिससे अब ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्यवाही को डिजिटल स्वरूप देगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर की मदद से ट्रैफिक पुलिस अब चालान की वसूली इंटरनेट बैंकिंग , पेटीएम और एटीएम कार्ड के जरिए करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल इण्डिया बनाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने इसी अभियान को अपनाया है। इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया कि इंदौर पुलिस द्वारा एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जिसकी मदद से अब ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक के चालान इंटरनेट बैंकिंग पेटीएम, एटीएम कार्ड की मदद से लेगी यानी अगर अब कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो अब वह डिजिटल बैंकिंग के जरिए भी ट्रैफिक पुलिस को चालान का भुगतान कर सकता है। जिस तरह से सरकारी तंत्र लगातार डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा दे रहे हैं तो अब कह सकते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश भी पूरी तरह से केशलेस हो जाएगा।