Loading...
अभी-अभी:

सौसर के उर्दू स्कूल की हालत खराब, 1-11 तक की कक्षाओं में एक भी बच्चे नहीं

image

Nov 7, 2019

दिनेश धरपुरे : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का व्यवस्था बनाने में दम निकलता नजर आ रहा है। सौसर में उर्दू माध्यमिक विद्यालय जो एक स्कूल एक परिसर के तहत संचालित हो रहा है उसमें कक्षा 1 से 11 तक बच्चे ही नहीं है और कक्षा 12वीं में मात्र 3 बच्चे है जो कभी कभार शिक्षकों को दर्शन देने स्कूल में आ जाते हैं लगभग 6 लोगों का स्टॉप यहां है, जो स्कूल,खोलने और बैठने का महीने का मेहनताना 2.50,000 लगभग लेते है।

जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे जिम्मेदार अधिकारी

इस स्कूल में उर्दू माद्यम से पढ़ाई करवाई जाती है, क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम की कई लुभावनी स्कूलों ने इस स्कूल पर ग्रहण के बादल डाल दिये है जिसके कारण इसमें मात्र 3 बच्चे है। इस स्कूल की शुरुवात लगभग वर्ष 2003 में हुई थी तब से कुछ वर्ष तक यहाँ बच्चों की संख्या लगभग 150 तक रहती थी किन्तु अब इस स्कूल की स्थिति दयनीय बनी है व जिम्मेदार अधिकारी न तो स्कूल को बन्द कर पा रहे है और न ही स्टॉप को। जिम्मेदार अधिकारी अपने जिम्मेदारी से भागते नजर आ रहे हैं। वहीं स्थानीय शिक्षा अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को जिला स्तर का बताया और पल्ला झाड़ते नजर आये।