Loading...
अभी-अभी:

राम जन्मभूमि के फैसले को लेकर सिंधिया का बड़ा बयान कहा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य

image

Nov 11, 2019

विनोद शर्मा : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि के फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि राजनीति समाप्त, अमन-चैन और आपसी सद्भाव कायम है। लेकिन अब प्रगति और विकास के मुद्दे पर काम होना चाहिए। क्योंकि जो फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया है वह स्वागत योग्य है। 

बाबरी विध्वंस के आरोपियों को लेकर चुप्पी साधी
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह के बाबरी विध्वंस के आरोपियों को सजा देने वाली ट्वीट पर सिंधिया ने चुप्पी साध ली है। सिंधिया ने कहा वह किसी के ट्वीट का उत्तर नहीं देते हैं, जो कहते हैं खुद कहते हैं। इसके साथ ही उन से पूछा गया आपका नाम फिर से पीसीसी चीफ के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि वह राजनीति जनसेवा और सेवाभाव के लिए काम करते हैं। किसी पद के लिए काम नहीं करते हैं।

महाराष्ट्र में सियासी खींचतान को लेकर सिंधिया का बयान
इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार को लेकर असमंजस है, इसमें कोई दो राय नहीं। जनमत बीजेपी और शिवसेना को मिला है। लेकिन अब बड़ी विचित्र स्थिति बन गई है जिसका कांग्रेस जल्द निष्कर्ष निकलेगी। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर में कांग्रेस के प्रतिनिधि सम्मेलन और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर आये हुए है।