Loading...
अभी-अभी:

बदहाल स्कूल, कैसे करें बच्चें पढ़ाई, लाखो करोड़ों का फंड होने के बावजूद नहीं सुधर रहे स्कूल के हालात

image

Oct 10, 2019

मुकुल शुक्ला : सागर जिले में उन्नयसी स्कूल बिल्डिंगों की हालत खराब है लेकिन जिले के आला अधिकारी को किसी बात की फ्रिक नही है। खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल की बिल्डिंग बद से बदतर खराब हालत में है। इनकी कई दफा शिकायत करने के बाद भी इस ओर जिला शिक्षा विभाग की ओर से कोई कदम ना उठाना ये अपने आप में एक सोचनीय विचार है। इन बिल्डिंगों के बारे मैं अभिवावक तो कुछ नही बोलते पर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल टीचरों द्वारा खुद ही अपनी पीड़ा मीडिया के सामने व्यक्त करते नजर आते हैं।

हर साल बिल्डिंग की मरम्मत के लिए करोड़ों रूपये होते हैं स्वीकृत
बता दें की जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्राइमरी और हाईस्कूल की बिल्डिंग की मरम्मत काफी समय से नही हुई हैं जो बिल्डिंग इन क्षेत्रों में स्कूलों के मिली हुई थी वो अब बेकार साबित हो रही हैं। इनके रख रखाव के लिए हर साल करोंड़ो रुपये स्वीकृत होते हैं लेकिन वो भी भृष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। शिकायत होने पर जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी आते हैं और बिल्डिंगों की मरम्मत की बात कह कर निकल जाते हैं। 

शिक्षा विभाग के अधिकारी का क्या है कहना?
जब इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग के डीपीसीएचपी कुर्मी से बात की तो उन्होंने बताया की जिले भर में उन्नयसी बिल्डिंगे जिनकी हालत खराब है फिलहाल इस वक्त चौदह स्कूल बिल्डिंगों के मरम्मत का काम चल रहा है। कुर्मी ने बताया की बच्चों की संख्या के हिसाब से ही बिल्डिंगों के मरम्मत के रुपये मिलते हैं खैर देखना ये होगा की इन जजर्र और गंदगी से इन ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले छात्र छात्राओं को कब अपना स्कूल परिसर मिलता है।