Loading...
अभी-अभी:

शाजापुर/कोरोना संक्रमित 3 लोगों की मौत, प्रशासन ने किया लॉकडाउन

image

Jul 12, 2020

ओमप्रकाश प्रजापति : शाजापुर जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दो दिनों में एक साथ बड़ी संख्या में मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। नए मरीज जिले के अकोदिया, बेरछा और शाजापुर क्षेत्र के निवासी हैं। 

अब तक तीन मरीजों की मौत
दरअसल, बीते दिनों तक जिले में मरीजों की संख्या का आंकड़ा कम हो रहा था किंतु अब यह फिर से बढ़ने लगा है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भी लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। जिला प्रशासन के अनुसार जिले में अब 108 मरीज हो गए हैं। इनमें बच्चे, बुजुर्ग सभी उम्र के शामिल हैं। इनमें से 59 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें पूर्व में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। 

जिले में 46 एक्टिव केस
बता दें कि, जिले में अब 46 एक्टिव केस हैं। इनमें से 29 मरीज जिला अस्पताल, 11 मरीज शुजालपुर सिविल हॉस्पिटल और छह मरीज अन्य जिलों में भर्ती हैं।