Loading...
अभी-अभी:

महू उपजेल हमेशा रही है सुर्खियों में, जानें इस बार क्या है वजह...

image

Feb 6, 2018

**इंदौर-महू।** जेल अपराधियों के लिए सजा पाने की जगह मानी जाती है, परंतु महू उपजेल हमेशा ही कैदियों के आरामगाह की जगह बने रहने की बातों को लेकर सुर्खियों में रहा है। महू उप जेल अन्य बातों को भी लेकर चर्चा का विषय बनती रही है, चाहे वह जेल में नशे की सामग्रियां मिलना या निरीक्षण के दौरान हथियार बरामद करना हो या फिर जेल में घुसकर एक आरोपी की हत्या का मामला हो। इन्हीं बातों को लेकर महू जेल सुर्खियों में बनी रहती है। जिसको लेकर कई बार विभाग के अधिकारी औचक निरीक्षण करते रहे हैं। **कैदियों को इंदौर कर रहे शिफ्ट...** आज महू उप जेल का निरीक्षण करने डिप्टी सेक्रेटरी जेल ललित दाहिमा पहुंचे और जेल का औचक निरीक्षण किया, वहीं महू उपजेल फिर एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार सुर्खियों का कारण है, एक साथ जेल से डेढ़ दर्जन से अधिक कैदियों को इंदौर जेल में शिफ्ट किया जाना। **गैंगवार की आशंका...** बताया जा रहा है कि जेल में बंद कुख्यात बदमाशों में आपसी गैंगवार की आशंका के चलते और अन्य सुरक्षा की दृष्टि के चलते महू जेलर द्वारा लगातार विभाग को इन कैदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट करने की मांग की जा रही थी जिसके बाद रविवार को करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कैदियों को इंदौर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि शिफ्ट किए गए कैदियों में महू के चर्चित वकील योगेश गर्ग हत्याकांड का मुख्य आरोपी मांगीलाल ठाकुर कुख्यात बदमाश हेमंत लूनिया और कुछ ही दिनों पूर्व इंदौर से शिफ्ट किए गए बदमाश शाकिर को वापस इंदौर जेल शिफ्ट किया गया है डिप्टी जेल सेकेट्री ललित दाहिमा ने बताया कि केदियों को दूसरी जेल में शिप्ट करना यह एक विभागीय कार्यवाही है, जिसके चलते कैदियों को दूसरी जेलों में शिप्ट किया जाता है ।