Loading...
अभी-अभी:

डीपीएस हादसाः जांच की रिपोर्ट नहीं मिलने पर परिजन पहुंचे जनसुनवाई में

image

Feb 6, 2018

**इंदौर**। डीपीएस बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच पूरी हुए दस दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक पेरेंट्स को जांच रिपोर्ट की नकल नहीं मिल सकी है, इससे नाराज पेरेंट्स मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर से तत्काल जांच रिपोर्ट मुहैया कराने और स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी तय कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। **प्रमाणित प्रतिलिपि देने की मांग...** पांच जनवरी को हुए डीपीएस बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट में प्राथमिक तौर पर स्कूल प्रबंधन को भी दोषी माना गया है, हालांकि इसे लेकर किसी व्यक्ति की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। मंगलवार को डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर से मजिस्ट्रियल जांच की प्रमाणित प्रतिलिपि देने की मांग की। इतना ही नहीं नाराज परिजनों ने कलेक्टर से स्कूल की जिम्मेदारी तय कर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी कहा। **लेट-लतीफी का लगाया आरोप...** पेरेंट्स ने प्रशासन पर जांच रिपोर्ट ना देने और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने में लेट-लतीफी किये जाने का आरोप भी लगाया, इस दौरान परिजनों ने प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। **5 जनवरी को हुआ था दर्दनाक हादसा...** दरअसल पांच जनवरी को हुए डीपीएस बस हादसे में चार मासूमों और बस ड्रायवर की मौत हो गई थी, इसके बाद से ही अब तक मामले की इन्वेस्टिगेशन जारी है,ऐसे में पेरेंट्स का गुस्सा स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी तय ना करने को लेकर भी दिखा।