Loading...
अभी-अभी:

शोभापुर की प्राइवेट दुकान में एसडीएम का छापा, 450 क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं दुकानों में पड़ा था बंद

image

Jun 21, 2019

देवेंद्र कुशवाहा : सुहागपुर के ग्राम पंचायत शोभापुर में s.d.m. बंदना जाट और खाद विभाग के अधिकारियों ने तीन प्राइवेट दुकानों में छापा मारा। यहां पर किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा 450 कुंटल गेहूं जब्त किया गया। यह गेहूं नियमानुसार खरीदी केंद्र या नागरिक आपूर्ति निगम के वेयरहाउस में होना चाहिए था पर यहां गेहूं कैसे आया इसकी जांच अधिकारी कर रहे हैं।

मिलीभगत कर गेहूं बेचने की तैयारी में थे अधिकारी...
बता दें कि यह मामला बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है। समिति प्रबंधक और स्थानीय गल्ला व्यापारी के द्वारा मिलीभगत कर यह गेहूं बेचने की तैयारी थी। परंतु बेचने के पूर्व किसी ने प्रशासन को सूचना दे दी और एसडीएम ने गेहूं को जप्त किया है। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि अभी हम जांच कर रहे हैं। गेहूं कहां का था यहां कैसे आया पूरी जानकारी बाद में देंगे। अभी इस गेहूं को नागरिक आपूर्ति निगम के सुपुर्द किया जायेगा। 

मामले पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता
बड़ा सवाल यह है कि लगभग सभी सहकारी समिति का गेहूं बेयर हाउसों में जा चुका है तो यह गेहूं स्टेट हाईवे2 पर बनी प्राइवेट दुकानों में क्यों रखा था। दुकानों का किरायानामा भी नहीं है और ना किसी को जानकारी दी गई थी।इसका मतलब स्पष्ट है कि इस 450 क्विंटल गेहूं को गुपचुप तरीके से बेचकर सोसायटी के प्रबंधक घटती बता देते या दीमक लगने का हवाला देकर डकारने के मूड में थे। इस मामले पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है जिससे और भी घपले सामने आ सकते हैं।