Loading...
अभी-अभी:

पारिवारिक विवाद में लायसेंसी बंदूक से की फायरिंग, गोलियां लगने से परिवार के 5 की लोगों की मौत

image

Jun 21, 2019

अशफाक अंसारी : सागर जिले के बीना के गनेश वार्ड में दो फुट जमीन को लेकर हुए परिवारिक विवाद में एक युवक ने अंधाधुंध फायरिंग करके परिवार के चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया। वहीं एक घायल वृद्ध महिला को गंभीर हालात में सागर रैफर किया गया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

फायरिंग में पांच लोगों की मौत
गौरतलब है कि शुक्रवार रात संजीव सगर (32) का विवाद उसके चाचा के लड़के प्रशांत पिता मनोहर सगर से हो गया था,प्रशांत संजीव से दो फुट जमीन मांग रहा था लेकिन संजीव जमीन देने के लिए तैयार नहीं था, इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रशांत ने अपनी लायसेंसी 12 बोर की बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें संजीव उसकी पत्नी राजकुमारी (32),बेटा जसवंत (10), भाई मनोज सगर (35) और उसकी बहन तारा बाई (62) को छर्रे लगे। 

गणेश वार्ड पुलिस छावनी में तब्दील
बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां संजीव,उसकी पत्नी,भाई और बेटा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही संजीव की बहन को पेट और हाथ में गंभीर घाव होने से सागर रेफर किया गया जिनकी रास्ते में ही मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे वार्ड में दशहत का माहौल बना हुआ है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से लोग सकते में हैं। घटना की सूचना लगते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। आरोपी संजीव सगर अहिरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली है। मामले को गंभीरता को देखते हुए गणेश वार्ड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।