Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में सिंघम रिटर्न, अब गुंडे बदमाशों की खैर नहीं

image

Mar 21, 2018

इंदौर। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शहर में गुंडा अभियान की शुरुआत की गई। कई इलाकों में आज पुलिस ने गुंडों की धरपकड़ कर उनका जुलूस निकाला, जिन्हें बीच सड़क पर पब्लिक के सामने कान पकड़ कर उठक बैठक लगवाई साथ ही लठ्ठ से पीटा भी गया।

गुंडों के ठिकानों पर दी दबिश...

इंदौर में देर रात छोटी ग्वालटोली, खज़राना, एमआईजी,बाणगंगा इलाके में कई गुंडों को उनके ठिकाने पर दबिश देकर उठाया गया। अचानक पुलिस को देख गुंडों के होश उड़ गए और जिसे जहां जगह मिली भाग निकला लेकिन पुलिस बल तैयारी से आया था, और गुंडों को घेर कर दबोच लिया गया।

शहर की पुलिस इन दिनों फिर से सिंघम के रूप में दिखाई दे रही है। इसके तहत पुलिस सडकों पर नजर आई। शहर के परदेशीपुरा थाने की पुलिस ने इलाके में चाकूबाजी और मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गुंडों का जुलुस निकाला। कहीं गुंडों की बुरी तरह से पिटाई की गयी, तो कहीं उठक बैठक लगवाकर गुंडों की इलाके से गुंडागर्दी ख़त्म करने का प्रयास किया गया।

गुंडागर्दी करना पाप है...

शहर की जनता को एक बार फिर से पुलिस का दूसरा रूप देखने को मिल रहा है, और यह दूसरा रूप उन्हें पसंद भी आ रहा है। पुलिस इन दिनों कुख्यात अपराधियों को पकड़कर उनका सरेराह जुलुस निकल रही है। सरेराह पिटते गुंडे, पुलिस की हर लाठी पर चीखते गुंडे, उठक बैठक लगाते गुंडे। गुंडागर्दी करना पाप है के नारे लगाते गुंडे, और गुंडों की पिटाई का मजा लेते शहर के लोग। जी हां आजकल यही नज़ारे शहर की सडकों पर देखने को मिल रहे हैं।

पुलिस इन अपराधियों को उन्हीं के इलाके में ले जाकर इस लिए पिटाई कर रही है, जिससे इन गुंडों का खौफ आम लोगों में कम हो सके, वहीं पुलिस के इस रुप को देख कर लोगों ने एक बार फिर सिंघम का नाम दिया है।