Loading...
अभी-अभी:

युवती ने लगाया अपने ही ससुराल वालों पर पति को अगवा करने का आरोप

image

Mar 21, 2018

ग्वालियर। एक युवती जिसमें 4 दिन पहले ही सात फेरे लिए, सात जन्मों तक जीने और मरने की कसमें खाईं। वहीं अब युवती का आरोप है कि उसके पति को उसी के ससुराल वालों ने किडनैप कर लिया है।

शादी से नाराज थे परिजन...

युवती के मुताबिक ससुराल वाले उसकी शादी से नाराज थे। जब वह शादी के बाद हनीमून से वापस लौटी, तब उसके ससुराल वालों ने घर बुला लिया। लेकिन उसके बाद से उसके पति का कुछ पता नहीं चल रहा है। साथ ही वह परिवार भी गायब है। इस मामले में SP ग्वालियर ने जांच के आदेश दे दिए हैं, साथ ही पति की तलाश में टीमें भी लगा दी हैं।

ओरछा में की थी शादी...

अभी हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं छूटा था, उससे पहले उसका पति हनीमून के बाद गायब हो गया। ये चौंकाने वाला मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर का है। जहां एक युवती SP ग्वालियर के पास पहुंची है, जिसने बताया है कि उसने ग्वालियर के करण सिंह राजपूत से ओरछा में शादी की थी। शादी से पहले सोने-चांदी के जेवरात भी खरीदे, साथ ही हनीमून के लिए भी गए थे। लेकिन उसके बाद जब वह अपने ससुराल वापस लौटी, उसके बाद से उसका पति करण गायब हो गया है। वह बीते 4 दिन से पति की तलाश में थाने से लेकर SP ऑफिस तक घूम रही है, लेकिन उसको पति का कुछ पता नहीं चल रहा है।

2 साल से था अफेयर...

पीड़िता युवती के मुताबिक वह ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में नर्स है, और उसका अफेयर बीते 2 साल से माधवगंज में रहने वाले करण सिंह राजपूत से चल रहा था।  युवती के मुताबिक उसके परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नही थे, क्योंकि मामला दूसरे समाज से जुड़ा हुआ था। वह क्रिश्चन थी और दूल्हा यानि कि लड़का क्षत्रिय था। इसलिए दोनों के रिश्ते के बीच बाधा आ रही थी। इसलिए उन्होंने ओरछा के मंदिर में विधि विधान से शादी कर ली। वहीं अब इस मामले में ग्वालियर एसपी ने माधवगंज थाना पुलिस को पति को ढूंढने के आदेश दिए हैं।

इनका कहना है...

हमने ओरछा में शादी की थी, चार दिन बाद घर लौट रहे थे। स्टेशन पर हमें जेठ लेने आए। उसके बाद  से मेरा पति गायब है, पति के पिता और मेरे ससुर शादी के खिलाफ थे, वो कह रहे थे, कि बुरा सपना समझकर इस शादी को भूल जाओ। पीड़ित दुल्हन

एक युवती आई थी, जिसने शिकायत की है, युवती का कहना है कि शादी के बाद लड़का कहीं चला गया है, इस मामले में गुमशुदगी कायम की गई है, उसे ढ़ूंढ़ा जा रहा है। डॉ. आशीष, एसपी ग्वालियर

गौरतलब है कि अभी भी देश के कई क्षेत्रों में प्यार पर पहरा है। खासकर उच्च जाति वाले लोगों में। बहरहाल अपनी जिंदगी और नए सपनों को लेकर नई जिंदगी शुरू करने वाली युवती अपने पति को ढ़ूंढ़ने में दर दर की ठोकरें खा रही है। ऐसे में देखना होगा, उसे उसका प्यार और पति कब मिल पाता है। वहीं मामले में अब पुलिस भी उसकी मदद कर रही है।