Loading...
अभी-अभी:

जनपद पंचायत के सहायक ग्रेड 3 में पदस्थ कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त ने मारा छापा

image

Aug 7, 2019

नवीन मिश्रा : सिंगरौली के चितरंगी में जनपद पंचायत के सहायक ग्रेड 3 में पदस्थ कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त ने छापा मारा है। मंगलवार को सुबह लोकायुक्त की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को 5000 की रिश्वत लेेेेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल झोंकों गांव के रहने वाले अवधेश सिंह ने लोकायुक्त से शिकायत किया था कि कन्या विवाह योजना के भुगतान के एवज पर लिपिक के द्वारा 10000 रूपये की रिश्वत मांग रहा था।

बता दें कि आरोपी बाबू राजेश कुमार पांडे द्वारा शिकायतकर्ता अवधेश सिंह की चचेरी बहन फूलमती सिंह की कन्या विवाह योजना के तहत शासन द्वारा जारी 50000 की सहायता राशि के भुगतान के एवज में 10000 की रिश्वत मांग रहे थे। योजनाबद्ध तरीके से रिश्वतखोर क्लर्क को रंगे हाथों टाइप ट्रेक कराने के लिए शिकायतकर्ता ने डिवाइस के जरिए उससे बातचीत को रिकॉर्ड किया था जिसमें उसके द्वारा 10000रूपये की मांग की थी। जिसके लिए लोकायुक्त टीम ने उसे 5000 रुपए के केमिकल युक्त 10 नोट दिए थे जैसे ही आरोपी ने नोट गिने और अपनी पैंट की जेब में डाले ही थे की इंस्पेक्टर ने उन्हें जेब में डाले गए रुपए निकालने को कहा और तुरंत हाथ पानी में डुबोने के निर्देश दिए तो उनके हाथ और पानी दोनों लाल हो गए। चितरंगी में शिकायतकर्ता से 5000रूपये की रिश्वत लेते हुए निरीक्षक अरविंद कुमार तिवारी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया, वहीं अभी कार्यवाही जारी है।