Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः अवैध शराब की बिक्री से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

image

Aug 7, 2019

भूपेन्द्र सिंह- नशाबंदी और शराब के विरोध में अब लोग जागरूक होने लगे हैं। शराब के बुरे असर से सब परिचित हैं। शराब केवल व्यक्ति या उसके परिवार को ही बर्बाद नहीं करता बल्कि समाज और बच्चों पर भी बुरा असर डालता है। इसी वजह से अवैध शराब बिक्री से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कई बार आबकारी विभाग को सूचना देने के बाद भी अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं हो रहा है।

गांव में खुलेआम बेचा जा रहा शराब, बिगड़ रहा माहौल

ग्राम पंचायत उच्चभिट्ठी में अवैध शराब की बिक्री किए जाने की शिकायत लगातार ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। उनका कहना है कि ना तो आबकारी विभाग और ना ही कोतरा रोड थाना पुलिस अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है। अवैध कारोबारी शराब भट्ठी से शराब लाकर विचौलियों के माध्यम से गांव में खुलेआम बेचा जा रहा है। जिससे गांव के व्यक्ति एवं स्कूली बच्चे बिगड़ रहे हैं। साथ ही गांव का माहौल शाम ढलते ही खराब हो जाता है। ग्राम पंचायत से कई छात्र-छात्राएं ट्यूशन की पढ़ाई कर किरोड़ीमलनगर से आना-जाना करते हैं उस दौरान उन्हें भद्दा मजाक व गालियां भी दी जाती है। इस संबंध में उनके द्वारा मौखिक रूप से कई बार आबकारी विभाग को सूचित किया गया है। परंतु उसमें कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उनका आरोप है कि शराब कारोबारियों द्वारा पुलिस के संरक्षण में उक्त कार्य किया जा रहा है। अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगी तो कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जिसका जिम्मेदार कौन होगा। ग्रामीणों ने बिचौलियों के माध्यम से अवैध शराब का कारोबार बंद करवाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई।