Loading...
अभी-अभी:

सुमित्रा महाजन ने की आजम खान की निंदा, कहा उन्हें व्यवहार सुधारने हेतु 7 दिन की ट्रेनिंग पर भेजना चाहिये..

image

Jul 26, 2019

विकास सिंह सोलंकी : इंदौर में लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा है कि आज़म खान की घोर निंदा होनी चाहिए। संसद में व्यवहार किस तरह का हो उन्हें इसके लिए 7 दिन की ट्रेनिंग पर भेजना चाहिए। वहीं अखिलेश यादव का आज़म के पक्ष में बोलने पर कहा, अखिलेश को क्या हुआ जो आज़म का पक्ष ले रहे हैं।

दरअसल सांसद आजम खान के द्वारा संसद में महिला स्पीकर पर शायराना अंदाज में बयान को लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने आजम खान पर निशाना साधा है और कहा है कि संसद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए वहीं आजम खान कि जितनी निंदा हो वह कम है। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आजम खान को नसीहत देते हुये कहा की उन्हें 7 दिन की ट्रेनिंग पर पहुंचाने की जरूरत है।आजम खान को संसद में मर्यादित व्यवहार की क्लास देनी पड़ेगी अगर वो शेरो शायरी सुना रहे थे और बहन कह रहे हैं तो इस तरह की शेरो शायरी बहन को नहीं सुनाई जाती है।