Loading...
अभी-अभी:

मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में प्रत्याशी बेकाबू, जिस विधानसभा से लड़ रहे चुनाव वहां की जानकारी तक नहीं

image

Nov 25, 2018

इरफान खान : ज्यों-ज्यों चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, चुनावी जंग तेज होती जा रही है। प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। और प्रत्यासी बेकाबू होते जा रहे है और वोट पाने के लिये कुछ करने और कहने से नही चूक रहे। ऐसा ही कुछ शहडोल के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी को देखने को मिला जिन्होने यहां तक दावा कर डाला कि यदि वो जीतती है तो देश के बच्चो को शिक्षा गृहण करा अच्छा लीडर बनाएंगी। यही नही उन्होने कहा कि देश मे बेरोजगारी कोई बडा मुद्दा नही यदि बेरोजगार युवक खुद रोजगार स्थापित करे तो बेरोजगारी पूरी तरह समाप्त हो जाए। यही वो जिस विधानसभा से चुनाव लड़ रही वहा कितने वोटर्स यह भी उन्हे मालूम नही।

जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही वैसे वैसे प्रत्यासी बेकाबू होते जा रहा एसा ही आज एक माजरा शहडोल के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र मे देखने को मिला जहा जिले के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्यासी मनीषा सिह ने अपने घोषणा पत्र की जानकरी देने के लिये बुढार भाजपा कार्यालय मे एक  पत्रकार वार्ता आयोजित किया जहा उन्होने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि यदि वे इस विधानसभा चुनाव मे जीत का परचम लहराती है तो वे शिक्षा के क्षेत्र मे बढचढ़ कर काम करेंगी बच्चो के भविष्य के लिये शिक्षा का स्तर बढिया करने के लिये उन्हे शिक्षा गृहण करना होगा ताकि वे शिक्षा गृहण कर देश के  अच्छे लीडर व कार्यकर्ता बने । ये है भाजपा विधायक प्रत्यासी मनीषा सिह जो की बच्चो का पढा लिखा इन्जीनियर,डाक्टर बनने की बजाय उन्हे एक अच्छा नेता बनाना चाह्ती है।

वहीं वार्ता के दौरान उन्होने बेरोजगारी के मद्दे पर युवाओ को ही जिम्मेवार ठहराते हुए उन्हे खुद अपना रोजागर ढ़ुढ़ने की नसीहत दी साथ ही उन्हे एक टिप्स भी दिया।इतना ही नही यदि उनकी माने तो देश मे बेरोजगारी है ही नही। जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी,जयसिहनगर,व जैतपुर के सभी प्रत्यासियो मे जैतपुर विधानसभा भाजपा प्रत्यासी मनीषा सिह सबसे ज्यादा शिक्षित प्रत्यासी है । और वह जिस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही उस विधानसभा क्षेत्र मे कितने कुल मतदाता है ।और कितने पुरुष व कितनी महिलाए यह तक नही मालुम पुछे जाने पर अन्द्जा कुछ भी फिगर बताती रही ।जबकी जैतपुर विधानसभा मे 117757 पुरुष व 112730 महिला कुल मिलकर 230493 मतदाता है । यदि हमारे देश मे इस तरह के विधायक चुनकर आएंगे जो देश बच्चो को शिक्षा गृहण करा अच्छा नेता तैयार करेंगी,बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओ को खुद जिम्मेवार ठहरा देश मे बेरोजगारी है ही नही,और जिस विधानसभा वो चुनाव लड़ रहे उन्हे मतदातो के बारे मे मालुम नही है ।तो  हमरे देश का भाविष्य कैसा होगा इससे अन्दाजा लगाया जा सकता है ।