Loading...
अभी-अभी:

एक सप्ताह से मध्यान भोजन नहीं मीलने से बच्चे भूखे रहने को मजबूर

image

Nov 25, 2018

अखिल मानिकपुरी - बिलाईगढ़ विकासखंड के पचरी मिडिल स्कुल मे पढ़ने वाले बच्चो को एक सप्ताह से मध्यान भोजन नही मीलने से भुखे रहने को है मजबुर स्कुल के प्राधान पाठीका और स्कुल के टीचरो से गांव के सरपंच सालीकराम करता था अभद्रव्यवाहर जिसे लेकर शिक्षाकाओ ने बिलाईगढ़ थाने मे की है लिखित शिकायत जिसे नराज सरपंच ने महिला समुह को खाना बनाने से रोका दिया।

जिससे बच्चो को एक सप्ताह तक नही मीला माध्यान भोजन आज स्कुल पहुंच कर बच्चो के पालको ने किया जोरदार हंगाम, जिसकी सुचना मीलते ही बिलाईगढ़ ब्लाँक शिक्षा अधिकारी ने लोगो को विश्वास दिला की सोमवार से स्कुल मे भोजन बनेगी स्कुल मे बच्चो के लिऐ भोजन बनाने वाली महिला समहु की अध्यक्ष सरपंच की पत्नि निकली बच्चो ने ऐ भी आरोप लगाया कि विवाद सफाई को लेकर टीचर और सरपंच के बीच था उसमे हंमे भुखा रखा गया वहीं महिला समुह का कहना है कि सरपंच के मना करने के कारण हंम लोगो भोजन नही बना रही है।