Loading...
अभी-अभी:

शादी में दिखावे की कीमत: फॉग इंट्री ने ली 7 साल की बच्ची की जान, परिजनों ने किया नेत्रदान

image

May 12, 2025

शादी में दिखावे की कीमत: फॉग इंट्री ने ली 7 साल की बच्ची की जान, परिजनों ने किया नेत्रदान

 मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां शादी में दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री के लिए इस्तेमाल की गई फॉग मशीन (Liquid Nitrogen) की वजह से एक मासूम बच्ची की जान चली गई। महज दिखावे के चक्कर में हो रही ये घटनाएं अब खतरनाक मोड़ लेती जा रही हैं। इस हादसे ने शादी की सारी खुशियों को मातम में बदल दिया।

 फॉग इंट्री बनी मौत की वजह

मामला राजगढ़ जिले के खुजनेर कस्बे का है, जहां एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन की भव्य एंट्री के लिए फॉग इफेक्ट तैयार किया गया था। इसके लिए ठंडी लिक्विड नाइट्रोजन से भरा बर्तन स्टेज के पास रखा गया था। इसी दौरान राजेश गुप्ता की 7 साल की बेटी वाहिनी गुप्ता खेलते-खेलते उस बर्तन में गिर गई। ठंडी नाइट्रोजन के संपर्क में आते ही बच्ची का 80 प्रतिशत शरीर झुलस गया।

 इंदौर में चली इलाज की कोशिश, नहीं बची जान

बच्ची को तत्काल इंदौर के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी। मासूम की मौत से पूरा परिवार टूट गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

 परिजनों ने पेश की मिसाल, किया नेत्रदान

मासूम की मौत से गमगीन परिजनों ने इंसानियत की बड़ी मिसाल पेश की। उन्होंने बेटी के नेत्रदान का फैसला लिया, ताकि उसकी आंखों से किसी जरूरतमंद को रोशनी मिल सके।

 जिम्मेदार कौन?

इस हादसे ने आयोजनों में इस्तेमाल हो रहे खतरनाक ट्रेंड्स पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शादी में धुआं, पटाखे, फॉग मशीन जैसे प्रयोग यदि सुरक्षित तरीके से न किए जाएं तो ये जानलेवा बन सकते हैं। यह समय है जब आयोजकों, परिवारों और प्रशासन को मिलकर ऐसे ट्रेंड्स पर रोक लगाने और सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है।

 

 

 

Report By:
Monika